-Enjoy Free Lyrics-
-Details-
Track Name - Bihari Braj Mein Ghar Mera
Voice -Gaurav Krishna Gauswami Ji
•Lyrics•
बिहारी ब्रज में घर मेरा
बसा दोगे तो क्या होगा
बिहारी ब्रज में घर मेरा
बसा दोगे तो क्या होगा
हा बसा दोगे तो क्या होगा
कृपा कर के जो वृंदावन
बुला लोगे तो क्या होगा
कृपा कर के जो वृंदावन
बुला लोगे तो क्या होगा
कभी तुम सामने आते
कभी फिर दूर हो जाते
कभी फिर दूर हो जाते
प्यारे कभी फिर दूर हो जाते
हमारे बीच का पर्दा
हटा दोगे तो क्या होगा
हो बिहारी ब्रज में घर मेरा
बसा दोगे तो क्या होगा
तेरा दीदार पाने को
तरसती है मेरी नज़रे
तरसती है मेरी नज़रे
तेरा दीदार पाने को
तरसती है मेरी नज़रे
प्यारे तरसती है मेरी नज़रे
अगर दासी को चरणों से
लगा लोगे तो क्या होगा
हा बिहारी ब्रज में घर मेरा
बसा दोगे तो क्या होगा
सुना है तुमने वृंदावन में
दावानल बुझाया था
दावानल बुझाया था
सुना है तुमने वृंदावन में
दावानल बुझाया था
मेरी विरह की अग्नि को
बुझा दोगे तो क्या होगा
हो बिहारी ब्रिज में घर मेरा
बसा दोगे तो क्या होगा
टिप्पणी पोस्ट करें