-Lyrics-
हे लाडली राधे मेरे जीवन में
ऐसा भी कोई शुभ दिन आये
तेरी याद में व्याकुल हो जाऊ इतना
असुओं की यमुना बह जाये
Download Details
Track Name - Hey Ladli Radhe
Voice - Chitra Vichitra Ji
-Download Link-
[ Hey Ladli Radhe (Chitra Vichitra).]
____________________________________________
Download Also
[ Jaya Kishori Bhajan ]
[ Devi Chitralekha Bhajan ]
[ Gaurav Krishna Goswami Bhajan ]
______________________________________________
-Lyrics-
हे लाडली राधे मेरे जीवन में
ऐसा भी कोई शुभ दिन आये
तेरी याद में व्याकुल हो जाऊ इतना
असुओं की यमुना बह जाये
पल पल क्षण क्षण प्यारी राधे
तेरी बाट निहारु मैं
इस जीवन की हर श्वास श्वास में
तुम्हे पुकारू मैं
रहा अब जाये ना
कहा कुछ जाये ना
तेरे चरणों की सेवा में
मेरा जीवन ये कट जाये
हे लाडली राधे मेरे जीवन में
ऐसा भी कोई शुभ दिन आये
इतना वियोगी बन जाउ
सुध बुध खो जाये सारी
मूर्छित पड़ा रहूं बृज रज में
बन कर तेरा दरश भिखारी
दशा मुझ दीन की
मंद मतिहीन की
तभी सुधरेगी कि श्री श्यामा
हाथ सिर पर जो सहरावे
हे लाडली राधे मेरे जीवन में
ऐसा भी कोई शुभ दिन आये
दे देना जगह निज चरणन में
यही कामना जीवन की
प्रीतम संग प्यारी आओगी
सुध लेना निर्धन की
कृपा बरसाओगी
मुझे अपनाओगी
तेरी करुणा भरी दृष्टि को
ये चित्र विचित्र भी ललचावे
हे लाडली राधे मेरे जीवन में
ऐसा भी कोई शुभ दिन आये
हे लाडली राधे मेरे जीवन में
ऐसा भी कोई शुभ दिन आये
तेरी याद में व्याकुल हो जाऊ इतना
असुओं की यमुना बह जाये
A sweet devotional song........thanks for collecting such beautiful songs........w
जवाब देंहटाएंhich bhrings us to a joyful world.....
टिप्पणी पोस्ट करें