Jab Se Banke Bihari Hamare Hue
-Gaurav Krishna Goswami Ji-
Track Name - Jab Se Banke Bihari
Voice - Gaurav Krishna Goswami
-Lyrics-
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
गम ज़माने के सारे
गम जमाने के सारे किनारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
गम ज़माने के सारे
गम जमाने के सारे किनारे हुए
अब कहीं देखने की ना ख्वाहिश रही
वो एक नज़र सी डाल के जादू सा कर गए
नज़रे मिला के मुझसे ना जाने किधर गए
दुनिया से तो मिली थी मुझे हर कदम ले चोट
पर उनकी एक नज़र से मेरे जख्म भर गए
पर उनकी एक नज़र से मेरे जख्म भर गए
अब कहीं देखने की ना ख्वाहिश रही
अब कहीं देखने की ना ख्वाहिश रही
अब कहीं देखने की ना ख्वाहिश रही
मेरी ख्वाहिश रही मेरी ख्वाहिश रही
जब से वो मेरी .. जब से वो मेरी
जब से वो मेरी नज़रो के तारे हुए
गम जमाने के किनारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
दर्द ही अब हमारी दवा बन गया
ओ मेरे श्याम सुन्दर
ये दर्द ही अब हमारी दवा बन गया
क्यों कि प्यारे
ये दर्द ही दौलत है
ये दाग भी दौलत है
जो कुछ भी ये दौलत है
तेरी ही बदौलत है
तेरी ही बदौलत है प्यारे
तेरी ही बदौलत है
दर्द ही अब हमारी दवा बन गया
दर्द ही अब हमारी दवा बन गया
दर्द में भी उन्ही के नज़ारे हुए
दर्द में भी उन्ही के नज़ारे हुए
दर्द में भी उन्ही के नज़ारे हुए
गम ज़माने के सारे
गम जमाने के सारे किनारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
खुद-ब-खुद मिट गयी मेरी सभी मुश्किलें
तकदीर के दानों को बिखरने नही देते
तकदीर के दानों को बिखरने नही देते
तकदीर के दानों को बिखरने नही देते
ये जिसको भी बना देते बिगड़ने नही देते
खुद-ब-खुद मिट गयी मेरी सभी मुश्किलें
जब से वो जिंदगी के सहारे हुए
गम ज़माने के सारे
गम जमाने के सारे किनारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
जब से बांके बिहारी हमारे हुए
गम ज़माने के सारे
गम जमाने के सारे किनारे हुए
___________________________
VIDEO
VIDEO
टिप्पणी पोस्ट करें