मेरी मझधार में डोले नैय्या :लिरिक्स
स्वर - श्री गौरव कृष्णा गोस्वामी जी
लेबल - व्रजरस
मेरी मझधार में डोले नैय्या
मेरी मझधार में डोले नैय्या
आ कर बचा लो कन्हैया
आ कर बचा लो कन्हैया
अब नहीं है सहारा किसी और का
अब नहीं है सहारा किसी और का
कौन देता यहाँ साथ कमजोर का
कौन देता यहाँ साथ कमजोर का
एक तुम ही हो मेरे खिवैय्या
एक तुम ही हो मेरे खिवैय्या
आ कर बचा लो कन्हैया
आ कर बचा लो कन्हैया
पार भव से लगाना तेरा काम है
पार भव से लगाना तेरा काम है
मेरे होंटो पे बस एक तेरा नाम है
मेरे होंटो पे बस एक तेरा नाम है
अब कृपा की करो मुझ पे छैय्या
अब कृपा की करो मुझ पे छैय्या
आ कर बचा लो कन्हैया
आ कर बचा लो कन्हैया
टिप्पणी पोस्ट करें