__________________________
___________________________
LYRICS
मुरली बजाने वाले गिरिवर उठाने वाले
मैं दास हु तुम्हारा मैं दास हु तुम्हारा
मुरली बजानेवाले गिरिवर उठाने वाले
मैं दास हु तुम्हारा मैं दास हु तुम्हारा
ढूंढ लिया जग सारा मैंने पर दर्श न तेरा पाया
जब मन को एकाग्र किया तो दिल विच समाया
सर्वत्र रहने वाले बांकेबिहारी हमारे
मैं दास हु तुम्हारा मैं दास हु तुम्हारा
LINK
तेरी माया ने प्रभु मुझको जग में खूब नचाया
तेरी माया ने प्रभु मुझको जग में खूब नचाया
दीनबंधु भवतारन प्रभु जी नाम तुम्हारा गया
भाव पारकरने वाले श्री राधारमण हमारे
मैं दास हु तुम्हारा मैं दास हु तुम्हारा
भक्त अजामिल गणिका तारी मुझको क्यों बिसराया
भक्त अजामिलगणिका तारी मुझको क्यों बिसराया
कृष्ण चंद्र सुन बिनती हमारी द्वार तुम्हारे आया
ह्रदय में रहनेवाले श्री बांके बिहारी हमारे
मैं दास हु तुम्हारा मैं दास हु तुम्हारा
Read Here - What is an Mp3 File?
____________________________
_______________________
Read Here - How To Download Mp3 From Youtube?
------------------------------------
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
टिप्पणी पोस्ट करें